सीवान
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय के प्रस्तावित निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना टेगड़ा हरकेशपुर गांव की है, जहां निरीक्षण के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों पर ईंट-पत्थर बरसाए और लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भारी मशक्कत के बाद दोनों अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि यदि पुलिस समय रहते हस्तक्षेप नहीं करती, तो मामला और भी गंभीर हो सकता था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कुछ ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर स्कूल निर्माण की योजना है, वह गैर मजरूआ घोषित है। मगर स्थानीय लोग वर्षों से इस जमीन का उपयोग करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां विद्यालय बनता है, तो उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा। यही वजह है कि वे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं और इसी विरोध ने हिंसक रूप ले लिया।